तेलुगु फिल्मों के जानेमाने अभिनेता मडाला रंगा राव का निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2018

हैदराबाद। तेलुगू फिल्मों के जानेमाने चेहरे मडाला रंगा राव का अस्पताल में निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। रंगा राव अपनी क्रांतिकारी फिल्मों के लिए रेड स्टार के नाम से लोकप्रिय थे। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि हृदय संबंधी विकारों से जूझ रहे रंगा राव 19 मई को अस्पताल में भर्ती कराए गए थे और उन्होंने आज तड़के चार बजे आखिरी सांस ली।

रंगा राव भाकपा की अगुवाई वाली प्रजा नाट्य मंडली के भी सदस्य थे। उन्होंने युवातरम, कादिलिंदी, येर्रा मल्लेलू, प्रजा शक्ति, स्वराज्यम, विप्लवशंखम और महाप्रस्थानम जैसी कई ऐसी हिट फिल्मों का निर्माण एवं उनमें अभिनय किया जो वामपंथी विचारधाराओं से प्रभावित थीं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने रंगा राव के निधन पर शोक व्यक्त किया। 

प्रमुख खबरें

नए चीनी वायरस से दहशत, आरोपों पर दी गई सफाई से नहीं कोई सहमत?

ट्रंप का ग्रेटर अमेरिका प्लान, USSR के अतीत के पन्नों को जोड़ते पुतिन, खुद को अखंड बनाने की कोशिश में लगी दुनिया के बीच भारत कहां खड़ा

Vanakkam Poorvottar: Assam Tragedy से खड़ा हुआ सवाल, प्रतिबंध के बावजूद आखिर कैसे हो रही थी Rat Hole Mining?

अमेरिकी आर्थिक नीतियां अन्य देशों को विपरीत रूप से कर सकती है प्रभावित