थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल लड़के के बारे में बहुत चिंतित हूं: अल्लू अर्जुन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2024

तेलुगू फिल्मों के अभिनेता अल्लू अर्जुन ने रविवार को कहा कि वह हैदराबाद के एक थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल हुए लड़के के बारे में ‘‘बहुत चिंतित’’ हैं। चार दिसंबर की रात अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे।

उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी जबकि उनका बेटा घायल हो गया था। उसका अस्पताल में इलाज जारी है। अभिनेता ने इस घटना में गिरफ्तारी के बाद जेल से रिहा होने के एक दिन बाद यह बयान दिया।

अर्जुन ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर कहा, ‘‘मैं इस घटना में घायल हुए श्री तेज के बारे में बहुत चिंतित हूं।’’ अभिनेता इस मामले में फिलहाल अंतरिम जमानत पर बाहर हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में ‘‘जारी कानूनी कार्रवाई के कारण’’ उन्हें लड़के और उसके परिवार से न मिलने की सलाह दी गई है। अर्जुन ने कहा, ‘‘मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और मैं उनकी चिकित्सा एवं पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और जल्द से जल्द उससे और उसके परिवार से मिलने की उम्मीद करता हूं।

प्रमुख खबरें

Mushtaq Khan के बाद इस दिग्गज अभिनेता को घर से किडनैप करने वाले थे अपहरणकर्ता, धरे जाने के बाद आरोपियों ने अपने गुनाहों का विजन

Parliament Winter Session: कुर्सी बचाने के लिए कानून में संशोधन करना ही कांग्रेस का चेहरा, राज्यसभा में निर्मला सीतारमण ने साधा निशाना

Earrings Designs: साड़ी में पाना चाहती हैं रॉयल लुक तो स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली इयररिंग्स, लुक में लगेंगे चार चांद

वाह उस्ताद वाह! ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देते हुए अमेरिकन एंबेसी ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो