हनीमूनर्स के बीच काफी लोकप्रिय है थाईलैण्ड का फुकेट

By प्रीटी | Jan 18, 2017

हनीमून मनाने जाने के लिए कोई बर्फीले स्थान पर जाकर लुत्फ उठाना चाहता है तो कोई हिल स्टेशन को निहारना चाहता है। कोई व्यक्ति कहीं भी जाकर हनीमून मनाने की सिर्फ रस्म अदायगी करना चाहता है तो कोई किसी अच्छे समुद्र तट पर जाकर धूप स्नान करते हुए समुद्री लहरों को देखते रहना चाहता है या तट पर जलक्रीड़ा का आनंद उठाना चाहता है। इसी प्रकार कुछ लोग आधुनिक विश्व की रौनक और चकाचौंध देखना चाहते हैं। यदि आप इनमें से हैं तो आप थाईलैण्ड के शहर फुकेट जा सकते हैं।

फुकेट 48 किलोमीटर लंबा और 21 किलोमीटर चौड़ा समुद्र तट है। इसकी गणना दुनिया के सबसे सुंदर समुद्र तटों में की जाती है। स्वच्छ जल और सफेद रेत के कारण इस बीच की ख्याति दूर−दूर तक है। थाईलैण्ड के इस सबसे बड़े और सबसे सुंदर समुद्र तट के पास कई अच्छे रिसॉर्ट होटल भी हैं। इस बीच के आसपास कई वृक्षाच्छादित पहाड़ हैं जिनकी प्रतिछाया यहां की शांत जलराशि में मनोरम लगती है। बीच पर नारियल के पेड़ों की कतारें भी कम मोहक नहीं लगतीं।

 

इस छोटे से शहर में आबादी अपेक्षाकृत कम है। इसीलिए यह शहर के भीड़भाड़ और कोलाहल से बचा हुआ है। फिर भी शहर की सारी सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं। काफी हद तक यह शहर विकसित भी हो चुका है। इसके बावजूद आधुनिक वास्तुकला वाले भव्य भवन कम और पुराने, मगर अच्छी वास्तुकला वाले मकान यहां ज्यादा देखने को मिलते हैं, जिन्हें यहां के वासियों ने सुरक्षित रखा है। फुकेट का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यूरोप, जापान, हांगकांग, कोरिया, मलेशिया और सिंगापुर से विमान सेवा द्वारा जुड़ा हुआ है। बैंकाक से आप यहां विमान द्वारा केवल एक घंटे में पहुंच सकते हैं। वैसे बैंकाक से यहां पहुंचने के लिए रेल सेवा और बस सेवा भी उपलब्ध है।

 

यहां हर तरह के होटल हैं, महंगे भी और साधारण भी। इन होटलों में कमरों में बैठे−बैठे आप समुद्र की लहरों, समुद्र तटों, पहाड़ वगैरह को निहार सकते हैं। इनमें नाइट क्लब और डिस्कोथिक का भी आनंद आप ले सकते हैं। यहां के भोजन में समुद्री आहार और थाईलैण्ड के मिर्च मसाले वाले व्यंजन अधिक मिलते हैं।

 

यहां एक काफी प्रसिद्ध रमणीय स्थल है− खाओ फ्रा थाइवो नेशनल पार्क। यह एक तरह से सुंदर जंगल है। इसके अलावा यहां बटरफ्लाई गार्डन, एक्वेरियम, तलांग नेशनल म्यूजियम, क्रोकोडायल वर्ल्ड सी एक्वेरियम, गिब्बन रिहैबिलिटेशन सेंटर, मेरिन बायोलॉजिकल रिसर्च सेंटर आदि भी देखने लायक जगह हैं।

 

प्रीटी

प्रमुख खबरें

तुगलकाबाद विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं Ramesh Bidhuri, संसद में अमर्यादित भाषा के चलते हुई थी आलोचना

लगातार 11 बार विधायक, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, जानिए Chaudhary Prem Singh को

मुकेश खन्ना को रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर पसंद नहीं, बोले- ‘उनका नकारात्मक व्यक्तित्व है...’

OnePlus 13R अगले महीने होगा लॉन्च, जानें बैटरी और कैमरा फीचर्स