By रितिका कमठान | Jul 04, 2023
विम्बलडन 2023 की शुरुआत तीन जुलाई से हो गई है। ये इस वर्ष का तीसरा ग्रैंड स्लैम है, जिसके पहले ही दिन फैंस को काफी रोमांच देखने को मिला। पहले ही दिन 43 वर्षीय वीनस विलियम्स को मात खानी पड़ी। अमेरिकी धुरंधर महिला खिलाड़ी इस बार टूर्नामेंट में 24वीं बार विम्बलडन खिताब जीतने के लिए उतरी है। हालांकि पहले ही दिन मुकाबले में उन्हें एलिना स्वितोलिना से हार का सामना करना पड़ा है।
यूक्रेन की खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना ने दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स को 6-4,6-3 से मात देने में सफलता हासिल की। दुनिया की पूर्व एक नंबर खिलाड़ी वीनस विलियम्स इस हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है जिससे उनके फैंस काफी दुखी हुए है। हालांकि जिस हाल में वीनस विलियम्स मैच खेलने उतरीं उसे देखकर फैंस उनके मुरीद हो गए है। वो पैर में चोट के साथ खेलती दिखी। इस मुकाबले में वीनस के पैर के घुटने पर पट्टियां बंधी थी। इस दौरान वो नेट्स के पास गिर गई और उनके लिए उठना भी काफी मुश्किल हो गया। इसके बाद एलिना स्वितोलिना और चेयर अंपायर उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े।
वीनस विलियम्स इस दौरान बेहद दर्द में दिखाई दी। दर्द के कारण उनकी आंखों से आंसू तक छलक आए। उन्होंने इसके बाद इंजरी टाइम आउट लिया और दोबारा वापसी की। गिरने से पहले तक वो आगे चल रही थी मगर इसके बाद उनके लिए वापसी करना मुश्किल हो गया और वो मुकबला हार गई।
खुद कही ये बड़ी बात
मैच में हारने के बाद वीनस विलियम्स ने अपने संघर्ष और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का जिक्र भी किया। पहले ही मुकाबले में हार के बाद, वीनस विलियम्स ने ग्रास कोर्ट पर फिसलने की घटना को स्वीकारते इस पर हंसी मजाक भी किया। उन्होंने कहा कि घास स्वाभाविक रूस से फिसलने वाली होती है। किस समय आप इस पर गिए जाएं ये कहना मुश्किल है। मेरा दुर्भाग्य था कि मैं नीचे फिसल कर गिर गई। मैंने शुरुआत में मुकाबले में अच्छा खेला था। शुरुआत में मैंने एलिना को मारा और बाद में बाजी पलटते हुए घास ने मुझे ही मार दिया।