के के वेणुगोपाल एक साल के लिए फिर अटॉर्नी जनरल नियुक्त हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2021

नयी दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्ता के के वेणुगोपाल को बुधवार को एक साल के लिए भारत के अटॉर्नी जनरल के रूप में फिर से नियुक्त किया गया। कानून मंत्रालय की अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। अटॉर्नी जनरल का कार्यकाल आम तौर पर तीन साल का होता है।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल हिंसा पर NHRC की समिति ने कलकत्ता उच्च न्यायालय को रिपोर्ट सौंपी

अटॉर्नी जनरल के रूप में वेणुगोपाल का पहला कार्यकाल पिछले साल समाप्त होना था, तब उन्होंने सरकार से अनुरोध किया था कि उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक साल का कार्यकाल दिया जाए। उनकी उम्र 90 साल है। इस बार भी वेणुगोपाल को एक साल के लिए फिर से नियुक्त किया गया है।

प्रमुख खबरें

JSW Steel का एकीकृत कच्चा इस्पात उत्पादन तीसरी तिमाही में 2.3 प्रतिशत बढ़ा

Bigg Boss 18: Eisha Singh की मां की कॉल-मैसेज का Alice Kaushik ने क्यों नहीं दिया जवाब, टीवी एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

चालू वित्त वर्ष में पूंजी बाजार से जुटाई गई राशि 21 प्रतिशत बढ़कर 14.27 लाख करोड़ हो जाएगी : Buch

छोटे व्यवसायों के जुटाए गए धन के अंतिम उपयोग पर नजर रखने के लिए संस्थानों की जरूरत : SBI Chairman