मैक्सिको में अमेरिकी शिखर सम्मेलन से वेनेजुएला का वॉकआउट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2017

कानकुन। दक्षिण अमेरिकी देशों में जारी राजनीतिक संकट पर चर्चा के लिए बुलाई गई क्षेत्रीय राजनयिकों की बैठक से वेनेजुएला की विदेश मंत्री ने वॉक आउट किया। इसी बीच, वहां संघर्षों के दौरान सुरक्षा बलों की गोली लगने से 17 वर्षीय एक सरकार विरोधी प्रदशर्नकारी की जान चली गई। अमेरिकी राज्यों के संगठन की यह बैठक कानकुन के एक मैक्सिकन रिजॉर्ट में आयोजित की गई थी जो एक बार फिर वह प्रस्ताव पारित करने में नाकाम रही जिससे वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो अपने कुछ कठोर कदमों को वापस लेने पर मजबूर हो सकते थे।

 

वेनेजुएला की विदेश मंत्री डेल्सी रोड्रिग्ज ने बैठक से वॉक आउट कर दावा किया कि ओएएस के अधिकतर सदस्य वेनेजुएला के उदाहरण को अपनाने तथा समूह से हटने पर विचार कर रहे हैं जिससे उनकी समाजवादी सरकार पर समय से चुनाव कराने, राजनैतिक कैदियों को आजाद कराने और संविधान को पुन: लिखने के प्रयास को रद्द करने का दबाव बन रहा है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी