By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2017
कराकास। वेनेजुएला के लोग नये नोट लेने के लिये लंबी कतारों में खड़े हैं। वेनेजुएला की सरकार ने देश में आसमान छूती महंगाई से निपटने के लिये 500 से 20,000 बोलिवर के नये नोट जारी किये हैं। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने कहा कि इससे आर्थिक संकट से जूझ रही अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में मदद मिलेगी। राष्ट्रपति ने पिछले महीने देश में 100 बोलिवर के सबसे बड़े नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।
राजधानी काराकास के लोग बड़ी राशि के नोट देखकर आश्चर्यचकित हैं। लेकिन देश में तीन अंकों में पहुंची मुद्रास्फीति की वजह से परिवारों की खरीद शक्ति काफी घट गई। यहां तक कि नये नोट में भी जो सबसे बड़ी 20,000 बोलिवर की मुद्रा है अनाधिकृत बाजार में उसकी कीमत मात्र छह डालर बोली जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं था कि कभी इतनी बड़ी राशि के नोट जारी होंगे। हालांकि, उनका कहना है कि महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि उन्हें नोटों से भरी पूरी गड्डी लेकर चलना पड़ता है, नये बड़ी राशि के नोटों से कुछ राहत मिल सकती है। सरकार ने सोमवार को विशेष विदेशी मुद्रा विनिमय केन्द्रों के उद्घाटन की भी योजना बनाई है। यह केन्द्र सीमा के नजदीक बनाये जायेंगे ताकि अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।