Odisha के संबलपुर में नहर में गिरा वाहन, सात लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2023

संबलपुर। ओडिशा के संबलपुर जिले में बृहस्पतिवार देर रात एक कार के नहर में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कार चालक ने देर रात करीब दो बजे सासन थाना क्षेत्र के परमानपुर के पास वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सड़क से फिसलने के बाद पलटकर एक नहर में गिर गया। अधिकारी के मुताबिक, कार में सवार लोग बृहस्पतिवार को परमानपुर में एक वैवाहिक समारोह में शिरकत करने के बाद झारसुगुड़ा जिले के बड़ाधारा में अपने घर लौट रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: क्या राहुल मामले पर सचमुच विदेशी मदद चाह रही है कांग्रेस? आखिर हंगामा क्यों है बरपा?

संबलपुर की जिलाधिकारी अनन्या दास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान सुबाला भोई, सुमंत भोई, सरज सेठ, दिब्या लोहा, अजीत खमारी, रमाकांत भुनियार और शत्रुघ्न भोई के रूप में की गई है। दास ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव उनके परिजन को सौंप दिए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?