कारोबार को बढ़ाने के लिए Vedanta करेगी अगले तीन साल में 60,000 करोड़ का निवेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2019

 मुंबई। वेदांता रिर्सोसेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि कंपनी अगले दो-तीन साल में करीब 60,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना बना रही है। भारत आर्थिक सम्मेलन, 2019 में अग्रवाल नेयह भी कहा कि कंपनी ने अगले चार-पांच साल में कारोबार बढ़ाकर 30 से 40 अरब डॉलर और लाभ एक करोड़ डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि मैं भारत को लेकर प्रतिबद्ध हूं। मैं पिछले 10 साल में 35 अरब डॉलर लगा चुका हूं। मैं हिंदुस्तान जिंक, बालको, सेसा गोवा और केयर्न समेत 13 कंपनियां खरीदी हैं और वे सभी अच्छा काम कर रही हैं। मुझे अगले 2-3 साल में 60,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: Vedanta समूह के अनिल अग्रवाल ने कहा, व्यवसाय करना सरकार का काम नहीं

हालांकि अग्रवाल ने यह नहीं बताया कि कंपनी की कैसे इस कोष का उपयोग करेगी। हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि कुछ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने में यह राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी राष्ट्रीयकृत कंपनियों पर नजर है। मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि उसे विदेशियों पर नहीं बल्कि हम जैसों पर निर्भर होना चाहिए। वे (विदेशी निवेश) पैसा बनाना चाहती हैं।

इसे भी पढ़ें: जियो की टावर परिसंपत्तियों को 25,215 करोड़ में ब्रुकफील्ड को बेचेगी रिलायंस

अगर सरकार हम जैसों पर भरोसा करती हैं, हम विदेशी निवेश भी लाएंगे। अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ग्लास और आप्टिकल फाइबर तथा केबल उद्योग पर ध्यान दे रही है। कंपनी की वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 2024-25 तक हम 30 से 40 अरब डॉलर आय और 1 करोड़ डॉलर लाभ की उम्मीद कर रहे हैं।’’

 

प्रमुख खबरें

NCL ने मध्य प्रदेश में कोयला खनन के लिए बस्ती को स्थानांतरित करने की योजना बनाई

चीन की अपारदर्शी व्यापार प्रथाओं के कारण भारत को RCEP से बहुत कम लाभ: जीटीआरआई

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति