वाशु भगनानी ने नेटफ्लिक्स पर 47 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया, जांच शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2024

फिल्म निर्माता वाशु भगनानी ने नेटफ्लिक्स इंडिया के खिलाफ फिल्म अधिकारों को लेकर 47.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि नेटफ्लिक्स ने इस आरोप को खारिज किया है।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने भगनानी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत की जांच शुरू कर दी है।

एक अधिकारी के अनुसार निर्माता ने दावा किया है कि नेटफ्लिक्स ने उनकी तीन हिंदी फिल्म - ‘हीरो नंबर 1’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के अधिकारों को लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की है।

उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि भगनानी को इन फिल्मों के लिए 47.37 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं मिला। इस बीच, नेटफ्लिक्स ने भगनानी के आरोपों को खारिज किया और दावा किया कि पूजा एंटरटेनमेंट पर उसका पैसा बकाया है। पूजा एंटरटेनमेंट भगनानी की कंपनी है।

प्रमुख खबरें

दुनिया में जिसे कोई नहीं पूछता, उस Coldplay के लिए भारत में ऐसी दीवानगी! मिनटों में Coldplay Infinity Tickets हुए Sold Out

OTET Result 2024: ओडिशा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट जारी, ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम

आंध्र प्रदेश में अमेजन के Employee को शादी समारोह में पड़ा Heart Attack, हो गई मौत

America on India in Adani Case: भारत तो यार है हमारा, अडानी पर राष्ट्रपति का चौंकाने वाला बयान