By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2020
अहमदाबाद। केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत शुरू की गई विशेष उड़ानों से विदेशों में फंसे गुजरात के 1,900 से अधिक निवासियों को घर लाया गया है। राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 12 से 27 मई के बीच, लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे हुए गुजरात के 1,958 लोगों को 11 देशों से वापस लाया गया है।
गत 12 मई को, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से एक विशेष उड़ान में 135 गुजरातियों को वापस लाया गया था। इसके बाद अमेरिका, सिंगापुर, कनाडा और फिलीपीन और कई अन्य देशों से लोगों को लाया गया।