Vaishnav Kamada Ekadashi: 2 अप्रैल को मनाई जा रही वैष्णव कामदा एकादशी, जानिए किन लोगों को रखना चाहिए यह व्रत

By अनन्या मिश्रा | Apr 02, 2023

हिंदू नव वर्ष की पहली एकादशी यानि की चैत्र शुक्ल की पहली एकादशी को कामदा एकादशी कहा जाता है। इस साल एक अप्रैल को जहां कामदा एकादशी मनाई गई तो वहीं 2 अप्रैल को वेष्णव कामदा एकादशी मनाई जा रही है। मान्यता के अनुसार, इस एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है और तेजस्वी पुत्र की प्राप्ति होती है। इस साल यह एकादशी 2 दिन मनाई जा रही है। 


एकादशी व्रत तिथि की शुरूआत- 1 अप्रैल 2023, 01:58

एकादशी व्रत तिथि का समापन- 2 अप्रैल 2023, 04:19


वैष्णव कामदा एकादशी व्रत की डेट- 2 अप्रैल

वैष्णव कामदा एकादशी पारण का समय- 3 अप्रैल, 06:11-06:24

इसे भी पढ़ें: Kamada Ekadashi: कामदा एकादशी व्रत से मिलते हैं सभी सांसारिक सुख


किसे करना चाहिए वैष्णव एकादशी का व्रत 

कई बार एकादशी का व्रत 2 दिन के लिए हो जाता है। ऐसे में जब एकादशी का व्रत 2 दिन पड़े तो गृहस्थ जीवन में आने वाले लोगों को पहले दिन पड़ने वाली एकादशी का व्रत करना चाहिए। वहीं दूसरे दिन की एकादशी यानी की वैष्णव एकादशी का व्रत संन्यासियों, विधवाओं और मोक्ष प्राप्ति के इच्छुक श्रद्धालुओं और वैष्णव संप्रदाय के लोगों को व्रत करना चाहिए।


पूजा विधि

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर भगवान विष्णु का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें।

इसके बाद मंदिर में लाल कपड़ा बिछाकर उस पर भगवान श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा को स्थापित करें।

फिर जल, तिल, रोली, अक्षत लेकर भगवान का अभिषेक करें।

फल, फूल, दूध, पंचामृत, तिल अर्पित कर भगवान श्रहरि को धूप-दीप दिखाएं।

शुद्ध घी का दिया जलाकर विष्णुजी की आरती करें और फिर एकादशी व्रत कथा करें।

शाम को फिर से पूजा-अर्चना कर फलाहार करें।

रात्रि के समय विष्णु सह्स्त्रनाम, और विष्णु चालीसा का पाठ करना चाहिए। 

व्रत के अगले दिन ब्राह्णण और गरीबों को भोजन कराएं और दक्षिणा के साथ कंबल, गर्म कपड़े, तिल और अन्न का दान करें।

फिर व्रत का पारण कर लें।


भगवान विष्णु के मंत्र

ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमः

ऊँ नमो नारायणाय नमः

ऊँ विष्णवे नमः

ऊँ हूं विष्णवे नमः

ऊँ नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।

प्रमुख खबरें

Kashmir Beekeeper Sania Zehra की Sweet Success Story पढ़ कर आपको बड़ी प्रेरणा मिलेगी

न्यू ऑरलियन्स सेलिब्रेशन के दौरान गोलीबारी, दो की मौत, 10 घायल

Cost Cutting की तैयारी में Amazon India, अब बेंगलुरु से हेटक्वाटर होगा शिफ्ट

दलाली में केजीएमयू लखनऊ के पांच डाक्टरों की सेवाएं समाप्त