सर्दियों में महिलाएं वजाइनल हेल्थ का इस तरह से रखें ध्यान, आज ही मीठा खाना बंद कर दें

By दिव्यांशी भदौरिया | Feb 23, 2024

सर्दियों में कई बार स्वास्थ्य समास्याओं का खतरा अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में वजाइनल हेल्थ प्रॉब्लम्स का खतरा अधिक हो जाता है। सर्दियों में नेचुरल रुप से स्किन में ड्राइनेस बढ़ जाती है जिस वजह से वजाइना में ड्राइनेस हो जाती है। अगर वजाइना में ड्राइनेस रहती है तो इससे खुजली और जलन का समास्या पैदा हो जाती है। इस मौसम में वजाइनल हेल्थ का विशेष तौर पर ध्यान रखें। वरना  वजाइनल इंफेक्शन  होने का खतरा बना रहता है। आइए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए वजाइनल इंफेक्शन के कारण, लक्षण और उपाय बताते है।

 

वूलन कपड़ो से होता है वजाइनल इंफेक्शन

सर्दियों में जब तापमान में गिरावट होती है तो त्वचा में सूखापन आ जाता है। शरीर के अन्य अंगो की तरह वजाइना भी ड्राई होने लगती है।जब हम सर्दियों में गर्म वूलन कपड़े पहनते है तो हम ठंड से तो बच जाते हैं लेकिन पसीने की ग्रंथियां पसीना बनाती रहती है। इतने सारे कपड़े पहनने की वजह से प्राइवेट पार्ट को हवा नहीं लगती। त्वचा का ड्राई होना, पसीना, ऊनी कपडों की लेयर, और हवा की कमी, इन सब कारण की वजह से बैक्टीरिया के पनपने माहौल तैयार करते हैं। इससे वजाइनल इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें: Winter Season में हो जाती है कब्ज की दिक्कत, इन उपायों को अपनाकर दूर कर सकते हैं समस्या

पानी की कमी से होती है 

विंटर में लोग पानी बहुत ही कम पीते हैं जिसके चलते स्किन में ड्राइनेस रहती है। वजाइनल हाइजीन के लिए रोजाना सही मात्रा में पानी जरुर पिएं। पानी की कमी से डिहाइड्रेशन की संभावना काफी बढ़ जाती है। विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिए  और वजाइनल को स्वस्थ रखने के लिए खूब पानी पिएं।

 

हाइजीन मेंटेन करें

चाहे कोई सा भी मौसम हो, लेकिन वजाइनल हाइजीन इंग्नोर न करें इससे आपको वजाइनल का खतरा बना रहता है। इसलिए सर्दियों में वजाइनल हाइजीन को नजरअंदाज न करें।  नहाने के समय वजाइना को गुनगुने पानी से धोएं। इससे आपको वजाइनल दुर्गंध से राहत मिलेगी और आप काफी रिलैक्स फील करेंगे।

 

कॉटन अंडरवेयर पहनें

इस मौसम में हम सभी गर्म और टाइट कपड़े पहनते हैं। कई महिलाएं टाइट पैंट्स और अंडरवेयर  पहनती हैं. जिससे शरीर में गरमाहट बनी रहे। इसलिए आपको कॉटन की अंडरवेयर पहनने में ज्यादा आरामदायक रहेगा। वहीं टाइट अंडरवेयर पहनने से आपको वजाइना में खुजली हो सकती है। अपने कंफर्ट के मुताबिक अंडरवेयर पहनें।

 

वजाइनल इंफेक्शन के लक्षण

प्राइवेट पार्ट में खुजली, जलन, रैशेज, बार-बार पेशाब आना, वजाइनल डिस्चार्ज से बदबू आना सभी ये वजाइनल इंफेक्शन के लक्षण हो सकते हैं। इन लक्षण के दिखने के बाद आप उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते है।

 

डायबेटिक रोगी हो जाएं सावधान

अगर आपको डायबिटीज की समास्या है उन सभी लोगों को सर्दियों में वजाइनल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। सर्दियों में मीठा खाने से बचें, अगर ब्लड में शुगर की मात्रा ज्यादा होने से वजाइनल इंफेक्शन हो सकता है।

प्रमुख खबरें

Chai Par Sameeksha: Maharashtra में Mahayuti, Jharkhand में I.N.D.I.A., जनता ने क्या संदेश दिया है

Bihar: हार कर भी कैसे जीत गए प्रशांत किशोर? जन सुराज ने बढ़ाई तेजस्वी यादव की टेंशन

Trimmer for men: 1000 रुपये से भी कम दाम में मिल रहे हैं ये बेस्ट ट्रिमर, जानें जबरदस्त डील एडं ऑप्शन

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नया नाम: बलेनो स्पेशल रीगल एडिशन, जानें फीचर्स, कीमत और एक्सेसरीज की पूरी डिटेल