नोएडा में कोविड-19 का टीकाकरण शुरू, संक्रमण के चार नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2021

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर में स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चा के कर्मियों के टीकाकरण के बाद सोमवार से कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हुआ। दूसरे चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका दिया गया। गौतमबुद्ध नगर में टीकाकरण के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल, ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स तथा सेक्टर-63 स्थित एसजेएम अस्पताल में टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में से दो सरकारी तथा एक निजी केंद्र है।

इसे भी पढ़ें: गुजरात के इस आइलैंड पर 74 साल में पहली बार बना पोलिंग बूथ

सरकारी केंद्रों पर निशुल्क टीके लगाए जाएंगे, जबकि सेक्टर-63 स्थित एसजेएम में टीकाकरण के लिए लोगों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं, गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोविड-19 के चार नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 25,540 हो गयी है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे में तीन मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। विभिन्न अस्पतालों में 70 मरीजों का उपचार चल रहा है। दोहरे ने बताया कि जनपद में 25,376 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा