23 जुलाई से गर्भवती महिलाओं के लिए मध्य प्रदेश में शुरू होगा वैक्सीनेशन अभियान

By सुयश भट्ट | Jul 22, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में गर्भवती महिलाओं  के लिए 23 जुलाई से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वैक्सीन गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए एक मजबूत रक्षा कवच है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन प्रभावी है।

इसे भी पढ़ें:बदलते मौसम के चलते राजधानी के अस्पतालों में बढ़ रहे है मरीज 

आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब सरकार ने गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने का फैसला किया है। 23 जुलाई से पूरे प्रदेश में इसके अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने में उत्साह दिखाएं। गर्भवती महिलाओं के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, सिविल अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीका रहेगा।

इसे भी पढ़ें:साध्वी प्रज्ञा ने घर पर लगवाया वैक्सीन,कांग्रेस बोली- जनता और नेता में फर्क क्यों? 

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रदेश में तैयारी की जा रही है। ऑक्सीजन की कमी प्रदेश में न हो, इसकी भी तैयारी की जा रही है। प्रदेश में बड़ी संख्या में कोविड मरीजों के लिए बेड सुरक्षित किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम