SBI Vacancy 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, 12 दिसंबर है आवेदन की लास्ट डेट

By अनन्या मिश्रा | Dec 10, 2024

बैंक में सरकारी नौकरी करने का सपना देखने वाले के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर की भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं इन पदों पर IBPS ने ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर 22 नवंबर 2024 से आवेदन भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 दिसंबर 2024 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 12 दिसंबर आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट है।


वैकेंसी डिटेल्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यह भर्ती SCO असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर पद के लिए हैं। ऐसे में जो युवा SBI में ऑफिसर बनना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतरीन मौका है। इस भर्ती में रेगुलर और बेकलॉग दोनों पद शामिल हैं। बता दें कि असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर सिविल/इलेक्ट्रिकल/फायर) रेगुलर की 108 पोस्ट हैं और असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल/फायर) बैकलॉग की 01 पोस्ट है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Govt Hospital Jobs: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के 232 पदों पर होगी भर्ती, यहां देखें सभी डिटेल्स


योग्यता

SBI असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर के पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त कॉलेज/संस्थान और विश्वविद्यालय से संबंधित ट्रेड/ब्रांच में बैचलर की डिग्री कम से कम 60% अंको के साथ होनी चाहिए। वहीं पदों के अनुसार अनुभव भी मांगा गया है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 


एज लिमिट

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु न्यूनतम 21 साल और अधिकतम सिविल/इलेक्ट्रिकल के लिए 30 साल, फायर पोस्ट के लिए अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 01 अक्तूबर 2024 के आधार पर होगी।


चयन प्रक्रिया

असिस्टेंट मैनेजर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल) पदों पर अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरेक्शन के जरिए किया जाएगा। वहीं असिस्टेंट मैनेजर के लिए शॉर्टलिस्टिंग और इंटरेक्शन से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।


आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी/ईडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 750 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। वहीं SC/ST/PH अभ्यर्थियों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।


ऐसे भरें अप्लाई

इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार को सबसे पहले IBPS की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा करना होगा। फिर लॉगिन कर फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें। सही साइज में फोटो और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन फीस भरें। फिर फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें। वहीं भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Oxidised Jhumka Designs: पंजाबी वेडिंग के लिए चाहिए पटोला लुक तो कैरी करें ऑक्सीडाइज झुमके, यहां देखें कलेक्शन

Raha Christmas Video Viral: आलिया भट्ट की बेटी राहा ने क्रिसमस की खुशियाँ फैलाईं, सबसे प्यारे तरीके से दी सबको शुभकामनाएँ दीं

Christmas पर Jennifer Lopez के लिए गिफ्ट लेकर आए Ben Affleck

प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही BJP, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दावा