उत्तराखंड : मसूरी के स्कूल में तरणताल में डूबने से दिल्ली के एक छात्र की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2025

उत्तराखंड के मसूरी स्थित एक प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय (बोर्डिंग स्कूल) में पढ़ने वाले दिल्ली के एक छात्र की सोमवार को तरणताल में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना वाइन-बर्ग एलन स्कूल में सुबह उस समय हुई जब सक्षम सहरावत नामक छात्र तरणताल में तैरने का अभ्यास कर रहा था और इसी दौरान अचानक वह बेहोश हो गया।

मौके पर मौजूद विद्यालय के कर्मचारियों ने उसे तरणतालसे निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद नयी दिल्ली के सैनिक फॉर्म के रहने वाले सक्षम (13) के परिजन मौके पर पहुंचे।

परिजनों की मौजूदगी में सक्षम के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर उन्हें सौंप दिया गया। सक्षम आवासीय विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र था। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है, हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्र की मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: गुजरात टाइटंस को मिला नया मालिक, BCCI की मंजूरी के बाद हुई बड़ी डील

भारत का बड़ा एक्शन, म्यांमार बॉर्डर पूरी तरह सील, रो पड़ेगा बांग्लादेश

नेशनल हाईवे पर कच्चा पहाड़ (व्यंग्य)

गजनवी के भतीजे पर योगी का प्रहार, Somnath Temple को लूटने वाले Masud Ghazi की याद में Sambhal में लगने वाला Neja Fair अब से नहीं लगेगा