By निधि अविनाश | Feb 10, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का प्रचार अभियान तेज करने में जुटे हुए है। तीन दिनों के दौरे पर हरिद्वार पहुंचे केजरीवाल ने प्रदेश के चुनाव अभियान की कमान संभाली और विधानसभा चुनावों के लिए मतदाताओं को अपना संदेश तक पहुंचाया। केजरीवाल की वर्चुअल रैलियों, जनसभा और डोर टू डोर प्रचार का भी तेजी से चल रहा है। उत्तराखंड के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इन सब के बीच अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया है। अरविंद केजरीवाल के मिशन उत्तराखंड के बीच उनके किए गए वादों का झूठ सामने आ गया है। इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के टी आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय द्वारा शेयर किया गया है।
14 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि, दिल्ली में 10 लाख बच्चों को नौकरी दी हैं। अगर दिल्ली में इतनी नौकरी दी है तो उत्तराखंड में भी दे सकता हुं। केजरीवाल जो कहता है वो करता है। झूठ नहीं बोलता। उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से वादे करते हुए कहा कि, मैं सभी को नौकरी दुंगा। मुझे नौकरी देनी आती है। इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद भाजपा ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल झूठे है और कहा कि, दिल्ली में 10 लाख नौकरियां दी हैं। लेकिन तब से दायर एक आरटीआई ने पिछले 7 वर्षों में सभी विभागों में केवल 3,246 नौकरियों का सुझाव दिया है, जो कि केजरीवाल सरकार के सत्ता में आने के बाद से प्रति वर्ष 500 से कम है। वहीं न्युज एंजेंसी एनआई द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट में उत्तराखंड में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 14 दिसंबर 2021 कहा था कि, मैं नेता नहीं हूं, मुझे नहीं पता कि राजनीति कैसे करनी है। हम सिर्फ काम करना जानते हैं। हमने दिल्ली में लोगों को 10 लाख नौकरियां दी हैं और यहां भी देंगे। हम राज्य की हर उस महिला को देंगे, जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है, 1000 रुपये प्रति माह।
जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आम आदमी पार्टी का 10 सूत्री एजेंडा पेश किया। इस एजेंडा को पेश करते हुए केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड की सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार समाप्त करने तथा सभी को नि:शुल्क गुणवत्तापरक शिक्षा और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया है। उत्तराखंड में बारी-बारी से सत्ता संभालने वाली कांग्रेस और भाजपा नीत सरकारों पर राज्य को लूटने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि केवल आप (आम आदमी पार्टी) ही जनता को ईमानदार विकल्प उपलब्ध करा सकती है।
कांग्रेस और भाजपा पर लगाए आरोप
पार्टी का 10 सूत्री एजेंडा पेश करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, अगर आप भाजपा या कांग्रेस को एक बार फिर पांच साल के लिए चुनेंगे तो कुछ भी नहीं बदलने वाला। वे केवल अपना खजाना भरेंगे।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘इन चुनावों में आपके पास साफ इरादों वाली पार्टी को चुनने का मौका है। पिछले 21 साल में कांग्रेस और भाजपा द्वारा दी गयी भ्रष्ट सरकारों का एकमात्र ईमानदार विकल्प ‘आप’ ही है।’’ उन्होंने कहा कि आप ने उत्तराखंड की जनता से अच्छी सड़कें, अच्छे स्कूल, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार के जो वादे किए हैं, इन्हें वह दिल्ली में पूरा कर चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हवा में बातें नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने यहां जो वादे किए हैं उन्हें हम दिल्ली में पूरा कर चुके हैं। हमने दिल्ली में अच्छे सरकारी स्कूल और अस्पताल दिए हैं और ऐसा ही हम यहां भी करेंगे।’’
क्या है आप पार्टी का 10 सूत्री एजेंडा
इस एजेंडा में रोजगार, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, 24 घंटे नि:शुल्क बिजली, अच्छी सड़कें, अयोध्या, अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब के लिए नि:शुल्क तीर्थयात्रा, उत्तराखंड को दुनिया भर के हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाना, पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरी और सेना, पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के शहीद हुए लोगों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाकर एक करोड़ रुपये करना शामिल है।
भाजपा द्वारा केजरीवाल का यह वीडियो तो साबित करता है कि, केजरीवाल केवल अपने झूठे वादों से उत्तराखंड में अपनी पार्टी को सत्ता में लाना चाहते है, विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के वादों से उत्तराखंड के लोग कितना प्रभावित होते है यह तो 14 फरवरी को ही पता चलेगा। आपको बता दें कि, उत्तराखंड की सियासत में पहली बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से लोगों से सुझाव लिए हैं। उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए बेहतर सुझाव को पार्टी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी। पार्टी की घोषणा पत्र कमेटी सुझाव के आधार पर घोषणा पत्र को अंतिम रूप दे रही है।