Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ Ayodhya में किये रामलला के दर्शन

By नीरज कुमार दुबे | Feb 20, 2024

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन-पूजन किये और कहा कि आज हम गौरवान्वित हो रहे हैं कि फिर से राम युग शुरू हो रहा है। पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों- सतपाल महाराज, रेखा आर्य, धन सिंह रावत, प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल के साथ रामनगरी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल भी मौजूद रहे। मंदिर में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री धामी ने संवाददाताओं से कहा, ''श्रीराम का उत्तराखंड से अटूट संबंध है। सरयू नदी का उद्गम स्थल जिसके तट पर श्रीराम के पिता एवं महाराज दशरथ ने संतान प्राप्ति के लिए अनुष्ठान किया था, वह बागेश्वर जिले में है। हमारा गहरा संबंध है और उत्तराखंड के लोग हमेशा यहां आएंगे।’’ राम मंदिर में चढ़ाने के लिए धामी और अन्य लोग उत्तराखंड से मिष्ठान इत्यादि भी लाये थे। इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद थे। बाद में चंपत राय ने मुख्यमंत्री और अन्य लोगों को पूरे परिसर का दौरा कराया और वहां जारी निर्माण कार्यों से संबंधित जानकारी भी दी।


हम आपको बता दें कि विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री अयोध्या आकर दर्शन कर रहे हैं। अब तक अरुणाचल प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जहां अपने परिजनों और मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ रामलला के दर्शन कर चुके हैं वहीं पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री हाल ही में अपने परिवार के साथ दर्शन करने अयोध्या आये थे।

इसे भी पढ़ें: Ayodhya स्थित राम मंदिर के अधिकारियों ने टीटीडी से भीड़ प्रबंधन करना सीखा

रामलला के दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पुरानी स्मृतियों को ताजा करते हुए धामी ने कहा, ''लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र रहते हुए बहुत बार अयोध्या आया और तब भगवान रामलला को टेंट में देखकर उस समय मन भावुक हो जाता था, लेकिन आज हम गौरवान्वित हो रहे हैं कि फिर से राम युग शुरू हो रहा है।'' अयोध्या में उत्तराखंड सदन की स्थापना को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उप्र सरकार से अनुरोध किया गया है और जमीन मिलने पर राज्य का एक सदन यहां पर बन जाएगा। लोकसभा चुनाव में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के प्रभाव के बारे में पूछ जाने पर सीधा जवाब न देते हुए धामी ने कहा, ''राम यत्र, तत्र और सर्वत्र हैं।’’ इस बीच, एक आधिकारिक जानकारी में कहा गया है कि उत्तराखंड के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे से सीधे अयोध्या पहुंचे धामी और उनके सहयोगी भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद देर शाम देहरादून लौटेंगे।

प्रमुख खबरें

ओडिशा के प्रसिद्ध मंदिर में चोरी के आरोप में सेवादार समेत छह लोग गिरफ्तार

वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य के लिए रणनीति विकसित करें : Prahlad Joshi

सरकार का 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने को कार्यबल गठित करने का प्रस्ताव

Breaking News: झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी