By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2024
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान 25 वर्षीय एक युवक गंग नहर में डूबकर लापता हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, घटना खतौली क्षेत्र की है। खतौली के थानाध्यक्ष बृजेश शर्मा ने बताया कि गंग नहर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान राजीव नाम का युवक गहरे पानी में फिसल कर डूब गया। उन्होंने बताया कि गोताखोर नहर में उसकी तलाश में जुटे हैं।