By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2024
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के चोपन क्षेत्र के ओबरा बांध में बुधवार को छठ पर्व मना रही एक महिला स्नान करते समय फिसलकर गहरे पानी डूब गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकार दी।
पुलिस ने बताया कि बागबैसा गांव की मालती देवी (30) छठ पूजा समारोह के तहत स्नान करने बांध पर गई थी। खासतौर पर ‘खरना’ के अवसर पर श्रद्धालु पारंपरिक रूप से स्नान करते समय पूजा-अर्चना करते हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे नहाते समय मालती देवी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिरकर डूब गईं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और मामले की जांच जारी है।