उत्तर प्रदेश: दो लोगों की गोली मार कर हत्या

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2025

उत्तर प्रदेश: दो लोगों की गोली मार कर हत्या

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना खानपुर थानाक्षेत्र के उचौरी भैरोपुर गांव में हुई।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान सिधौना गांव के रहने वाले अमन चौहान (20) और अनुराग सिंह उर्फ मोनू (27) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि अधिकारियों को शुक्रवार दोपहर घटना की जानकारी मिली।

उन्होंने बताया, “ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।” अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों का पता लगाने के लिए चार टीमें बनाई हैं और इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स के घर में जीत के लिए तरसती है RCB, हैरान करने वाले आंकड़े

CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स के घर में जीत के लिए तरसती है RCB, हैरान करने वाले आंकड़े

ये देश कोई धर्मशाला नहीं, घुसपैठियों पर सख्ती जरूरी, इमिग्रेशन बिल पर संसद में बोले अमित शाह

ये देश कोई धर्मशाला नहीं, घुसपैठियों पर सख्ती जरूरी, इमिग्रेशन बिल पर संसद में बोले अमित शाह

Deepfake पर सरकार ने HC के समक्ष पेश की स्टेटस रिपोर्ट, प्रमुख चिंताओं को किया रेखांकित

Eid Holiday Cancelled: हरियाणा में ईद की छुट्टी में बड़ा बदलाव, नायब सैनी सरकार ने गजेटेड हॉलीडे की लिस्ट से हटाया