Uttar Pradesh : ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2023

इटावा जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी और उसे बचाने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति की भी अगले दिन उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार शाम यह जानकारी दी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि इटावा रेलवे प्लेटफार्म संख्या तीन पर रविवार देर रात लगभग साढ़े 11 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 65 वर्षीय साहब यादव की घटनास्थल पर मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि यादव को बचाने की कोशिश में उसका साथी गुड्डू राम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

कुमार ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। सैफई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मोहम्मद कामिल ने बताया कि सोमवार शाम उपचार के दौरान गुड्डू राम की भी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: सर्दियों का सुपरफूड बाजरा है विटामिन और मिनरल्स का खजाना, रोजाना खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे

बैन हो जाएगा BGMI गेम अकाउंट, गलती से भी मत करना ये मॉड इस्तेमाल, जानें पूरी जानकारी

पद छोड़ने या शरण लेने का कभी विचार नहीं आया, निर्वासन में अपने पहले बयान में बशर अल असद बोले- सीरिया से संबंधित गहरी भावना बरकरार

AAP की महिला अदालत के बाद केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल केस की दिलाई याद