उत्तर प्रदेश: सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए गौशाला में मांस रखने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2025

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक गौशाला के अंदर मांस रखकर सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने के आरोप में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सिहानी गेट इलाके में हुई इस घटना के लिए गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान योगेश चौधरी और शिवम के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने अपने साथी ऋषभ के साथ मिलकर गौशाला संचालक राम कुमार की बेटी छाया शर्मा के कहने पर हिंडन विहार की एक दुकान से आठ किलोग्राम मांस खरीदा था।

पुलिस उपायुक्त (सिटी जोन)राजेश कुमार ने बताया कि छाया ने पकड़े गए आरोपियों को 12 मार्च की रात शिव चंदी गौशाला के अंदर कथित तौर पर मांस रखने का निर्देश दिया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने स्थानीय ‘गौ सेवक’पवन तोमर को गौशाला परिसर के अंदर बड़ी मात्रा में गोमांस होने की सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि इस हरकत का मकसद सांप्रदायिक अशांति फैलाना था। उन्होंने बताया कि इसके बाद 13 मार्च को सिहानी गेट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मांस बरामद किया और उसे जांच के लिए सरकारी पशु चिकित्सालय भेजा, जहां से इसके भैंस का मांस होने की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि छाया शर्मा, योगेश चौधरी, ऋषभ, शिवम और नंद किशोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 248(ए) (किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने का इरादा या उस व्यक्ति के खिलाफ कोई आपराधिक कार्यवाही शुरू करने का कारण बनना) और 353(2) (सार्वजनिक उत्पात) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारी ने बताया कि योगेश और शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

एसी की ठंडी-ठंडी हवा आपके लिए हो सकती हैं नुकसानदायक, बचाव के लिए इन 7 उपायों को जरुर अपनाएं

औरंगजेब की कब्र वाले खुल्ताबाद शहर का बदला जाएगा नाम, फडणवीस के मंत्री ने किया ऐलान

Bankim Chandra Chatterjee Death Anniversary: बंकिम चंद्र चटर्जी ने 19वीं सदी में शुरू किया था सांस्कृतिक जागरुकता की शुरूआत

अमित शाह के कश्‍मीर पहुंचते ही आई खुशखबरी, हुर्रियत से तीन और संगठन हुए अलग