Uttar Pradesh: गैर कानूनी ढंग से धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में तीन व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2023

कौशांबी। कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में कथित रूप से गैर कानूनी ढंग से धर्म परिवर्तन कराने को लेकर तीन व्यक्तियों को मंगलवार गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को थाने में ग्रामीणों ने सूचना दी कि इसी थाना क्षेत्र के अकबराबाद गांव के रामचंद्र पाल एवं उसके कई साथियों द्वारा अपने घर पर प्रत्येक सोमवार को गांव तथा आसपास के क्षेत्र के भोले भाले अनुसूचित जाति के लोगों को बुलाया जाता है और चमत्कार की मदद से उनकी बीमारी और समस्याएं ठीक करने का वादा कर उन्हें हिंदू से ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तित प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को उपरोक्त मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्तों गोविंद पांडे एवं गुलबदन को अकबराबाद गांव से गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में थाना सराय अकिल पुलिस द्वारा थाने में दर्ज मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त अभिषेक कुमार पासी को थाना क्षेत्र के कोटिया पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया है।

प्रमुख खबरें

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा

भारत ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित, क्रिकेट के बाद अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला