By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2023
उत्तर प्रदेश के महराजगंज पुलिस प्रशासन ने जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र के सेवतरी चौकी के चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को नेपाल में चावल तस्करी पर अंकुश लगा पाने में विफल होने पर पद से हटाते हुए पुलिस लाइन से सम्बद्ध (लाइन हाजिर) कर दिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभने बताया कि चावल तस्करी कर नेपाल ले जाया जा रहा था जिसे क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने दो बार पकड़ा था।
एसपी ने बताया कि चावल तस्करी की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद सेवतरी चौकी के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, मुख्य आरक्षी रामानंद यादव, जितेंद्र प्रजापति, आरक्षी मनोज भारती, विनय गुप्ता, राजन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।