उत्तर प्रदेश बच्ची की मौत की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2024

मथुरा के राजकीय बाल एवं शिशु गृह में बुधवार को पांच माह की एक बच्ची की मौत के बाद जिलाधिकारी ने नियमानुसार मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश किए हैं। प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंगलवार की रात को राजकीय बाल एवं शिशु गृह में पांच माह की बच्ची अर्चना की तबीयत खराब हो गई।

उन्होंने बताया कि राजकीय बाल गृह के कर्मचारी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि आगरा ले जाते समय बच्ची ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि बुधवार को बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: चुनाव प्रचार के दौरान China पर हमला करते रहे Trump ने अपने शपथ समारोह में Xi Jinping को बुलाकर क्या संदेश दिया है?

दिल्ली में प्रदूषण और ट्रैफिक जाम से जल्द मिलेगा निजात, इस योजना पर काम कर रही मोदी सरकार

भारत ने गाजा में युद्ध विराम की मांग वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया

Astrology Upay: धन लाभ के लिए जरूर करें दीपक के ये 5 उपाय, घर में बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा