उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक तेंदुए ने शनिवार को चार लोगों पर हमला कर दिया हालांकि हमले के बाद बेहोश हुए तेंदुए की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह महराजगंज के सोहगीबरवा वन्यजीव अभयारण्य के मझौली गांव के पास एक मस्जिद में तेंदुआ घुस गया और उसने चार लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि चार लोगों पर हमला करने के बाद तेंदुए को कुछ ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
अधिकारी ने बताया कि पकड़े जाने के बाद तेंदुआ बेहोश हो गया और बाद में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। महाराजगंज के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) निरंजन सुर्वे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आयेगा और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।