Uttar Pradesh: पत्नी के आत्महत्या मामले में ललितपुर के डिप्टी सीएमओ को सात साल की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2024

बांदा जिले की एक विशेष अदालत ने पत्नी के खुदकुशी करने के मामले में ललितपुर जिले में तैनात उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओ) को बृहस्पतिवार को सात साल कैद और सात हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।

अभियोजक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीस साल बाद फैसला आया है। विशेष अदालत के अभियोजक मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद त्वरित न्यायालय की विशेष न्यायाधीश पल्लवी प्रकाश ने यह फैसला सुनाया।

उन्होंने बताया कि ललितपुर में तैनात उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉअशोक कुमार कथेरिया की पत्नी शकुन ने 20 मार्च 1996 को बबेरू कस्बे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी उस समय कथेरिया बांदा जिले के बबेरू कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात थे।

मृतका के भाई केपी सिंह की शिकायत के आधार पर बबेरू कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें आरोप लगाया गया कि अतिरिक्त दहेज की मांग की वजह से शकुन ने यह कदम उठाया।

प्रमुख खबरें

डिफेंस कॉरिडोर, बीडा और फार्मा पार्क के जरिये बुंदेलखंड बन जाएगा इंडस्ट्रीज का हब

पार्षद दुलाल सरकार की हत्या के मामले 3 गिरफ्तार, पुलिस को अब मास्टरमाइंड की तलाश

बीच सड़क पर भिड़े बाबुल सुप्रियो और BJP सांसद अभिजीत गांगुली, कार ओवरटेक करने को लेकर विवाद

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, भारत के टेस्ट में किया ऐसा करनामा जिसे नहीं कर सका कोई