Uttar Pradesh: फतेहपुर में जीप पलटी, दो मजदूरों की मौत, सात घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2024

उत्तर प्रदेश में बांदा से सटे फतेहपुर जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार पिकप जीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि सात अन्य मजदूर घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पु

लिस सूत्रों ने बताया कि एक तेज रफ्तार जीप कौशांबी जिले के कड़ाधाम से चोकर लेकर प्रेम नगर जा रही थी, तभी सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर-गौती मोड़ के पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार नौ मजदूर उसके नीचे दब गए।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने किसी तरह जीप के नीचे दबे सभी मजदूरों को बाहर निकाला। इनमें एक मजदूर पंछी लाल (30) की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे मजदूर ज्ञान सिंह पटेल (45) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

बाकी सात घायल मजदूरों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि मृत मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं और दुर्घटनाग्रस्त जीप को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

प्रमुख खबरें

भाजपा सीटी रवि के साथ दुर्व्यवहार का दावा कर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही : Shivkumar

Weekly Love Horoscope 23 to 29 December 2024 : सोच-समझकर लें फैसला! अहंकार से बचें, प्रेमी जोड़ों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह?

पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए: Revanth Reddy

मिजोरम के 118 गांव वर्षभर आवाजाही लायक सड़कों से नहीं जुड़े: राज्यपाल