केंद्र के बाद उत्तर प्रदेश ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में सात और दो रूपये की कमी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2021

लखनऊ| केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती करने के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने मूल्य वर्धित कर (वैट) में भी कटौती की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश सरकार ने वैट में पेट्रोल पर सात रूपये और डीजल पर दो रूपये की कटौती की है। प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने को बताया कि केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर सात रूपये की और डीजल पर दो रूपये की वैट में कटौती की है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के बागपत में कर्ज में डूबे किसान ने आत्महत्या की

इस प्रकार उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल और डीजल दोनों ही 12-12 रूपये सस्ता हो जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है।

यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है। सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार। दिवाली की पूर्व संध्या पर की गयी इस घोषणा से ईंधन की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी और महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को भी कुछ राहत मिलेगी। उत्पाद शुल्क में कमी चार नवंबर से प्रभाव में आएगी।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने जब कभी भी जनमत खोया है, उसके बाद बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है- अजय राय

 

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास