Assembly Elections 2022 : 1 बजे तक पंजाब विधानसभा चुनाव में 34.10%और उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 35.88% मतदान

By रेनू तिवारी | Feb 20, 2022

लखनऊ। 1 बजे तक पंजाब विधानसभा चुनाव में 34.10%और उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए  35.88% मतदान हुए हैं।

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिये रविवार सुबह 11 बजे तक औसतन 22.67 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पंजाब की बात करें को सुबह 11 बजे तक 17.77 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण में सुबह नौ बजे तक औसत 8.15प्रतिशत मतदान हुआ। तीसरे चरण में प्रदेश में 16 जिलों के कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं। निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान रविवार सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें: बड़ी कामयाबी! हरियाणा में चार खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण में सुबह नौ बजे तक राज्य के हाथरस (7.62), फिरोजाबाद (9.85), कासगंज (9.53), एटा (10.16), मैनपुरी (11.02), फर्रुखाबाद (5. 88), कन्नौज (10.11), इटावा (6.83), औरैया (7.74), कानपुर देहात (6.18), कानपुर नगर (5.66), जालौन (9.53), झांसी (7.69), ललितपुर (9.36), हमीरपुर (9.58), और महोबा में आठ प्रतिशत तक औसत मतदान हुआ। इन जिलों में शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था। तीसरे चरण में दो करोड़ 16 लाख मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता, 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता और एक हजार से अधिक तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण, प्रधानमंत्री ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की

आयोग के अनुसार, तीसरे चरण के चुनाव में कुल 25,794 मतदेय स्थल तथा 15,557 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं और कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग ने हर मतदेय स्थल पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1,250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं। तीसरे चरण में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आमने-सामने हैं। अखिलेश मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। वर्ष 2017 में भाजपा की लहर में भी सपा के सोबरन सिंह यादव ने इस सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी थी। अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव अपनी पारंपरिक जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत