उत्तर प्रदेश: इंजेक्शन लगाने के बाद लापरवाही से बच्चे की मौत के आरोप में चिकित्सक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2024

उत्तर प्रदेश के बलिया में जुकाम के इलाज के लिए इंजेक्शन लगाने के बाद लापरवाही से बच्चे की मौत के मामले में एक चिकित्सक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि डॉ. फिरोज को मनियार इलाके से गिरफ्तार किया गया और लड़के की मां की शिकायत के आधार पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है।

शिकायत के मुताबिक, महिला अपने बेटे अनिल रावत को जुकाम होने पर मंगलवार शाम इलाज के लिए मनियर सदर बाजार इलाके में चिकित्सक के पास ले गई। वीर ने कहा कि डॉ. फिरोज ने रावत को एक इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद लड़के के मुंह से झाग निकलने लगा और उसका रंग पीला पड़ गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मां अपने बेटे को मनियार सरकारी अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वीर ने बताया कि पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 (लापरवाही के कारण मौत) और भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की धारा 15(3) के तहत मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा, बुधवार दोपहर को, पुलिस ने मनियार पावर हाउस के पास डॉ. फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान, उन्होंने उनके बयान के आधार पर एक सुई के साथ एक सिरिंज और मोनोसेफ 500 मिलीग्राम की एक खाली शीशी बरामद की।

प्रमुख खबरें

डोनाल्ड ट्रंप की जीत से गदगद रामदास अठावले, बोले- आखिरकार हम दोनों रिपब्लिकन पार्टी से ही हैं

सलमान खान के बाद Shah Rukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी, जानें सुपरस्टार के पीछे क्यों पड़े धमकीबाज?

अल्जारी जोसेफ की बीच मैच में कप्तान से भिड़े, गुस्से में छोड़ा मैदान

Kabul से बड़ी खबर आने वाली है! जयशंकर ने अपने खास दूत को अचानक तालिबान से मिलने क्यों भेजा?