Uttar Pradesh: चिकित्सकों की शिक्षा के लिए विभाग कर रहा यूट्यूब का उपयोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2024

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग दूरदराज के क्षेत्रों में तैनात सरकारी चिकित्सकों की चिकित्सा शिक्षा जारी रखने और क्षमता निर्माण के लिए यूट्यूब का उपयोग कर रहा है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेनशर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम, डॉक्टर्स के नाम नामक एक यूट्यूब चैनल शुरू किया गया है जहां विशेषज्ञ चिकित्सक हर शुक्रवार शाम छह बजे डेमो-कम-पीपीटी प्रस्तुतियां देते हैं।

सेनशर्मा ने पीटीआई- से कहा, इसपर सैकड़ों चिकित्सक उनसे लाइव जुड़ते हैं। वहीं कई और लोग बाद में इसका एपिसोड देखते हैं। पहले ही 15 से अधिक एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं और हजारों चिकित्सक उन्हें देख चुके हैं। विषयों का चयन सावधानी से किया गया है ताकि ज्ञान की कमी को दूर किया जा सके।

सेनशर्मा ने कहा, इसका उद्देश्य डिजिटल कनेक्टिविटी की पहुंच और शक्ति का लाभ उठाकर प्रदेश के शहरों में कार्यरत चिकित्सकों की कुशलता और प्रेरणा को बढ़ाना है ताकि स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सुधार हो सके।

प्रमुख खबरें

हिमाचल को प्रमुख सड़क परियोजनाओं के लिए 294 करोड़ रुपये मिले: Vikramaditya Singh

मयंक की फॉर्म और फिटनेस की होगी परीक्षा, युवा खिलाड़ियों के पास कौशल दिखाने का मौका

क्राउडसोर्सिंग भुगतान सुविधा के लिए पेओनियर ने Tech Mahindra के साथ समझौता किया

देवी की शक्ति से विष्णु और शिव प्रकट होकर विश्व का पालन और संहार करते हैं