उत्तर प्रदेश: मंगेतर से फोन पर बात करने के तुरंत बाद बीएससी छात्रा ने खुदकुशी कर ली

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2025

उत्तर प्रदेश: मंगेतर से फोन पर बात करने के तुरंत बाद बीएससी छात्रा ने खुदकुशी कर ली

जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जैव प्रौद्योगिकी की अंतिम वर्ष की बीएससी छात्रा ने अपने मंगेतर से फोन पर बात करने के तुरंत बाद छात्रावास के कमरे में फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है जब शिवांगी मिश्रा (22) ने कथित तौर पर यह कदम उठाया। शिवांगी 25 नवंबर को शादी करने वाली थी। जलालपुर थाना क्षेत्र के कोतवालपुर गांव की निवासी शिवांगी, लक्ष्मीबाई महिला छात्रावास के कमरा नंबर 35 में रह रही थी।

छात्रावास में रहने वाली उसकी सहपाठियों के अनुसार, शिवांगी रात करीब 11 बजे जोर-जोर से बात कर रही थी। जब शोर कम हुआ तो उन्होंने उसे बुलाया, लेकिन शिवांगी ने कोई जवाब नहीं दिया। सहपाठियों के अनुसार, काफी देर तक दरवाजा भी खटखटाया लेकिन तब भी जवाब नहीं आया तो उन्होंने वार्डन को सूचना दी। इसके बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भी सूचित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दरवाजा तोड़ने पर पाया कि वह पंखे पर दुपट्टे से बने फंदे में लटकी हुई थी। शिवांगी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वह अपनी शादी को लेकर तनाव में थी। हालांकि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख खबरें

PM Modi का बड़ा बयान, कांग्रेस शासित कर्नाटक-हिमाचल में लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे

मोइरांग में ऐतिहासिक ध्वजारोहण की 81वीं वर्षगांठ, राज्यपाल अजय भल्ला ने कार्यक्रम को किया संबोधित

Romantic Places Near Mathura: मथुरा के आसपास स्थित इन रोमांटिक जगहों पर पार्टनर के साथ बिताएं क्वालिटी टाइम, वीकेंड पर बनाएं प्लान

कौन है दुबई मैन... तहव्वुर राणा के वॉयस सैंपल लेने की तैयारी