उत्तर प्रदेश: पांच दिन पहले लापता हुए छायाकार का शव बरामद

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2025

उत्तर प्रदेश: पांच दिन पहले लापता हुए छायाकार का शव बरामद

बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में पांच दिन पहले लापता हुए एक छायाकार का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध रविवार को हत्या का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि मानगढ़ गांव में खाकी बाबा के मठिया के पास गेहूं के खेत में शनिवार शाम चंदन बिंद (24) का क्षत-विक्षत शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसने बताया कि बिंद रानीगंज बाजार में वीडियो फोटोग्राफी का काम करता था और गत 18 मार्च की रात से लापता था।

पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम ने रविवार को बताया कि इस मामले में मृतक के पिता श्याम बिहारी प्रसाद की तहरीर पर उसके गांव के सुरेन्द्र , श्री भगवान, बलि यादव और दीपक यादव तथा बिहार के सारण जिले के रोहित यादव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103-1(हत्या) और 238 (अपराध के सबूतों को गायब करने या अपराध को छिपाने के लिए झूठी सूचना देने) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि श्याम बिहारी प्रसाद ने तहरीर में उल्लेख किया कि बिंद को उसके घर से सुरेन्द्र, श्री भगवान, बलि यादव, दीपक यादव व रोहित यादव घर से लेकर गए तथा उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिये। फहीम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद के तूफान से बचना लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए होगा चुनौती, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2025 SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद के तूफान से बचना लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए होगा चुनौती, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से ये खिलाड़ी होगा बाहर,सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केएल राहुल खेलेंगे

IPL 2025: अभिषेक शर्मा टी20 फॉर्म के सबसे खतरनाक बल्लेबाज, SRH के पूर्व कप्तान ने किया हैरान करने वाला खुलासा

जज के घर पर नकदी मिलने के मामले में FIR की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार किया