Uttar Pradesh: अखिलेश यादव बोले- संविधान को ख़त्म करना चाहती है भाजपा, इसे बचाने का चुनाव है

By अंकित सिंह | Apr 26, 2024

लोकसभा चुनाव के चल रहे दूसरे चरण के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी के कन्नौज में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया और कहा कि 2024 का चुनाव संविधान को बचाने के लिए है। रैली में बोलते हुए, अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी बड़े व्यापारियों की मदद कर रही है जबकि इंडिया गठबंधन और सपा गरीबों की मदद करेगी। यह चुनाव संविधान को बचाने के लिए भी है। आपने देखा होगा, भाजपा संविधान को ख़त्म करना चाहती है। याद रखें, यदि संविधान ख़त्म हो गया तो हमारा वोट देने का अधिकार भी ख़त्म हो जायेगा।

 

इसे भी पढ़ें: पूरी हाई कोर्ट बिक गई है...अदालत पर टिप्पणी कर बुरी फंसी ममता बनर्जी, चीफ जस्टिस के पास पहुंची शिकायत


चुनावी सभा में यादव ने कहा कि बड़ी संख्या में नौजवान आए हैं, ये नौजवान जानते हैं इस सरकार में जो भी परीक्षा हुई सबके पेपर लीक हुए। हमने कई सभाओं में कहा जब किसान आपके खिलाफ है और नौजवान खिलाफ हैं तो यह कहां से जीतेंगे? उन्होंने कहा कि ये सपने दिखा रहे हैं बीजेपी के लोग कि हमारा देश विश्वगुरू बनने जा रहा है, अगर हमारे प्रधानों ने सहयोग न किया होत तो ये विकसित यात्रा भी ना निकाल पाते। ये नौजवान हैं जिन्हें फौज की नौकरी मिल सकती थी, लेकिन अग्निवीर की व्यवस्था कर दी 4 साल की नौकरी, न पेंशन न पक्की नौकरी है।


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जीतने भी भ्रष्टाचारी हैं, अपराधी, माफिया हैं सबको भारतीय जनता पार्टी ने अपनी गोदाम में रख लिया है। गोदाम इतनी बड़ी बना ली कि उसमें सब पार्टी के लोगों को शामिल कर लिया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोरल बॉन्ड ने बीजेपी की बैंड बजा दी है। ये जो भारतीय जनता पार्टी ने वसूली की है उसका परिणाम है कि आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग बड़े- बड़े सपने दिखाते थे, जो लोग कहते थे कि चप्पल वाले हवाई जहाज से चलेंगे,  बताओ सब कारखाने बिक गए कि नहीं बिक गए सरकारी?

 

इसे भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका के अयोध्या जाने की खबरों पर CM योगी ने ली चुटकी, बोले- जो सहते थे राम कभी थे ही नहीं...


अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार में बड़े बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने 16 लाख करोड़ रुपए बड़े बड़े उद्योगपतियों के माफ किए हैं। इसलिए हमने तय किया जब हमारी सरकार आएगी गरीब किसानों का पूरा का पूरा कर्ज माफ होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हमारे आपके PDA परिवार से घबरा गए हैं, ये PDA परिवार  NDA को हराने जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि यह लड़ाई बहुत लंबी है, वीवीपैट को लेकर के, ईवीएम को लेकर के और बैलेट पेपर को लेकर के। माननीय सुप्रीमकोर्ट का जो भी फैसला है सब स्वीकार करेंगे लेकिन लड़ाई रूकेगी नहीं लड़ाई लगातार चलेगी।

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?