By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2023
हाथरस। जिले में आगरा अलीगढ़ रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मंगलवार को एक ई रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक देवेश पांडे ने बताया कि आगरा अलीगढ़ रोड के चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे पर एक रोडवेज बस ने ई.रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा के चालक समेत नौ लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौक पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं, गंभीर हालत में कुछ घायलों को अलीगढ़ रेफर किया गया। पुलिस के मुताबिक, मौके से रोडवेज बस के चालक को हिरासत में ले लिया गया है।