चेहरे के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए इस्तेमाल करें यह फेस पैक्स

By मिताली जैन | Oct 30, 2018

क्लीन एंड क्लीयर स्किन आखिरकार किसे अच्छी नहीं लगती। लेकिन सारा दिन धूप व धूल−मिट्टी में रहने के कारण अक्सर स्किन पर ब्लैकहेड्स हो जाते हैं। इस स्थिति में अक्सर महिलाएं पार्लर का रूख करती हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर भी कुछ पैक्स का इस्तेमाल करके इन ब्लैकहेड्स को अलविदा कहा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इन पैक्स के बारे में−

शहद व दूध

इस पैक को बनाने के लिए करीबन एक चौथाई कप दूध लेकर उसमें दो टेबलस्पून शहद मिलाकर मिक्स करें। अब इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाकर 15−20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब गुनगुने पानी की मदद से चेहरा साफ करें। आप सप्ताह में एक से दो बार इस पैक का इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

 

एग व्हाइट व नींबू का रस

एग व्हाइट को नेचुरल एस्ट्रीजेंट के रूप में जाना जाता है। यह स्किन को टोन करता है तथा उसे स्पॉट फ्री व क्लीयर बनाता है। इसके इस्तेमाल के लिए एक एग व्हाइट लेकर उसमें एक टेबलस्पून नींबू का रस डालकर मिक्स करें। अब फेशियल ब्रश की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं। इसे करीबन 20 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा वॉश करके मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। आप सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग करें।

 

दालचीनी व शहद

दालचीनी व शहद दोनों ही एंटी−बैक्टीरियल क्वालिटीज पाई जाती हैं, जिसके कारण इन्हें एक्ने प्रोन स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। साथ ही यह डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालने के साथ−साथ ब्लैकहेड्स को दूर करके स्किन को क्लीयर बनाता है। इस पैक के इस्तेमाल के लिए एक टेबलस्पून दालचीनी पाउडर लेकर उसमें तीन टेबलस्पून शहद को डालकर मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने प्रॉब्लम एरिया जैसे टी−जोन, चिन व फोरहेड पर अप्लाई करें। अब इसे करीबन 20−25 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। अंत में गुनगुने पानी से चेहरा वॉश करें। आप इसे हर दो दिन छोड़कर इस्तेमाल करें।

 

बेकिंग सोडा व शहद मास्क

बेकिंग सोडा स्किन पर एक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है, जिसके कारण स्किन की डेड स्किन सेल्स बाहर निकल जाती है। इसे शहद के साथ इस्तेमाल करने से स्किन ब्राइट व फ्रेश लुक देती है। इस पैक को बनाने के लिए दो टेबलस्पून बेकिंग सोड़ा लेकर उसमें करीबन दो टेबलस्पून शहद डालकर मिक्स करें। अब फेशियल ब्रश की मदद से इसे स्किन पर लगाकर करीबन 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा वॉश करें। अगर आप इस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो दस से पन्द्रह मिनट से ज्यादा मास्क को न छोड़ें क्योंकि लंबे समय तक बेकिंग सोडा फेस पर लगे रहने से यह स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। 

 

-मिताली जैन

प्रमुख खबरें

जिनपिंग ने फोन कर कहा- मुझे अपना गांव घुमा दो...गुजरात यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने किया सबसे बड़ा खुलासा

INDw vs IREw: Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड

विकास के विजन पर प्रधानमंत्री जी का PR हावी है, PM Modi पर प्रियंका गांधी का निशाना

इधर भारत के साथ हुई सीक्रेट मीटिंग, उधर Pakistan के 16 वैज्ञानिकों को उठा ले गया तालिबान