By अनन्या मिश्रा | Mar 31, 2025
गुलाब जल
गुलाब जल स्किन के लिए एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है। गुलाब जल स्किन को ठंडक और नमी देता है और गर्मियों में इसके इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट रहती है। गुलाब जल में एंटी-इफ्लेमेटरी गुण और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जो स्किन की जलन और रैशेज को खत्म करने में मदद करते हैं।
फेस पैक
गुलाब से फेस पैक बनाने के लिए इसकी पंछुड़ियों को पानी से साफ कर लें। इसके बाद 3-4 घंटे के लिए इन पंखुड़ियों को भिगोकर रख दें। अब इनको पीस लें और उसमें दो चम्मच शहद और एक चम्मच मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसको फेस पर 25-30 मिनट के लिए अप्लाई करें। अब चेहरे को पानी से धो लें। आप इसका उपयोग सप्ताह में दो बार कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग होगी।
स्क्रब
स्क्रब बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को धो लें और इसमें 4 चम्मच बेस और जरूरत के हिसाब से दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसको अपने फेस पर हल्के हाथों से स्क्रब करें और 3-4 मिनट पहले फेस को पानी से साफ कर लें। आप चाहें तो इसको फेस पैक की तरह अप्लाई कर सकते हैं। इससे डेड स्किन सेल्स हट जाएगी और आपकी स्किन ग्लो करेगी।
गुलाब का तेल
बता दें कि गुलाब का तेल भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ नमी बनाए रखता है। गुलाब का तेल स्किन को सॉफ्ट बनाने और दाग-धब्बों को कम करने में भी मददगार होता है। आप 15-20 मिनट के लिए इसको फेस पर अप्लाई करें, इससे स्किन पर ग्लो आएगा।