पेरिस। आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन उसेन बोल्ट 21 जुलाई को मोनाको में होने वाली डायमंड लीग में 100 मीटर स्पर्धा में भाग लेंगे। आयोजकों ने इसकी घोषणा की। जमैका का यह स्टार लंदन में पांच अगस्त से शुरू होने वाली विश्व चैम्पियनशिप से पहले मोनाको प्रतियोगिता को अभ्यास की तरह लेगा और उनके संन्यास से पहले यह उनका अंतिम सत्र होगा।
विश्व रिकार्डधारी बोल्ट ने साल की पहली रेस किंग्स्टन में इस महीने के शुरू में जीती थी।