आखिरी विश्व चैम्पियनशिप में बोल्ट की नजरें सुनहरे प्रदर्शन को दोहराने पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2017

लंदन। चैम्पियन फर्राटा धावक उसेन बोल्ट जब इस सप्ताह लंदन में आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप के लिये उतरेंगे तो उनकी नजरें रिकार्ड पीले तमगों के साथ ट्रैक को अलविदा कहने पर होंगी। बीजिंग ओलंपिक 2008 में दोहरे व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने के बाद से बोल्ट का फर्राटा दौड़ में दबदबा रहा है। उन्होंने छह ओलंपिक स्वर्ण और 11 विश्व खिताब जीते। बर्लिन में 2009 विश्व चैम्पियनशिप में 100 और 200 मीटर का खिताब क्रमश: 9.58 और 19.19 सेकंड में जीतने वाले बोल्ट ने 2011, 2013, 2015 में 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर रिले खिताब जीते। 

उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक में भी तीनों स्वर्ण अपने नाम किये। बोल्ट ने हाल ही में मोनाको में कहा, ''मेरा मुख्य लक्ष्य लंदन में जीतना है। मैं जीत के साथ विदा लेना चाहता हूं।''

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी