अमेरिका ने 2022 में मानवीय सहायता के रूप में पाकिस्तान को छह करोड़ डॉलर प्रदान किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2023

अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अफगान शरणार्थियों और पाकिस्तानी मेजबान समुदायोंके लिए मानवीय सहायता के रूप में 2022 के दौरान 6 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की। अमेरिकी राजदूत ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस्लामाबाद में स्थित अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम का हवाला देते हुए एक बयान में कहा, “अमेरिका ने अकेल वित्त वर्ष 2022 में शरणार्थियों व मेजबान समुदायों के लिए लगभग छह करोड़ अमेरिकी डॉलर (13 अरब पाकिस्तानी रुपयों से ज्यादा) की सहायता प्रदान की है।”

ब्लोम ने यह भी कहा कि अमेरिका ने 2002 से अफगान शरणार्थियों के लिए दो अरब 73 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 62 अरब पाकिस्तानी रूपये) से अधिक की सहायता प्रदान की है। उन्होंने “चार दशक से अधिक समय तक अफगान शरणार्थियों की उदारता से मेजबानी करने” के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद दिया। बयान में कहा गया है कि इस अमेरिकी सहायता से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में स्कूलों में दाखिला लेने वाले अफगान व पाकिस्तानी बच्चों की संख्या बढ़ रही है। अफगानों की मेजबानी करने वाले पाकिस्तानी इलाकों मेंस्वास्थ्य सेवाओं और पोषण कार्यक्रमों में सुधार हो रहा है; शरणार्थियों और मेजबान समुदायों के लिए आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है; पानी, स्वच्छता के बुनियादी ढांचे में सुधार हो रहा है; और कोविड-19 महामारी के स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभावों से उबरने में मदद मिल रही है।

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर