By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2019
काबुल। अमेरिका-तालिबान के बीच बृहस्पतिवार को हालिया चरण की वार्ता संपन्न हुई और तालिबान के प्रवक्ता ने बताया है कि वार्ता में कुछ प्रगति भी हुई है। तालिबान और अमेरिका के बीच ऐसे समय में भी वार्ता जारी रही जब तालिबान ने काबुल में अमेरिका द्वारा वित्तपोषित सहायता समूह पर बमबारी की।
तालिबान के दोहा में राजनीतिक प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने ट्वीट करके बताया कि शांति वार्ता के छठे चरण में ‘कुछ प्रगति’ हुई है और दोनों पक्षों के बीच जल्द ही अन्य चरण की वार्ता होगी। शाहीन ने ट्विटर पर लिखा कुल मिलाकर, वार्ता का यह चरण सकारात्मक और आगे बढ़ने वाला रहा। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे की बातें ध्यान और धैर्य के साथ सुनी। हालांकि काबुल में अमेरिकी दूतावास और अमेरिकी शांति दूत जलमय खलीलजाद ने अभी इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं की है।