अमेरिका-तालिबान की शांति वार्ता ''कुछ प्रगति'' के साथ समाप्त हुई: तालिबान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2019

काबुल। अमेरिका-तालिबान के बीच बृहस्पतिवार को हालिया चरण की वार्ता संपन्न हुई और तालिबान के प्रवक्ता ने बताया है कि वार्ता में कुछ प्रगति भी हुई है। तालिबान और अमेरिका के बीच ऐसे समय में भी वार्ता जारी रही जब तालिबान ने काबुल में अमेरिका द्वारा वित्तपोषित सहायता समूह पर बमबारी की। 

तालिबान के दोहा में राजनीतिक प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने ट्वीट करके बताया कि शांति वार्ता के छठे चरण में ‘कुछ प्रगति’ हुई है और दोनों पक्षों के बीच जल्द ही अन्य चरण की वार्ता होगी। शाहीन ने ट्विटर पर लिखा कुल मिलाकर, वार्ता का यह चरण सकारात्मक और आगे बढ़ने वाला रहा। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे की बातें ध्यान और धैर्य के साथ सुनी। हालांकि काबुल में अमेरिकी दूतावास और अमेरिकी शांति दूत जलमय खलीलजाद ने अभी इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं की है।

प्रमुख खबरें

आदिवासियों के बीच आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर NHRC सख्त, केरल सरकार को जारी करेगी नोटिस

Squid Game 2 में किरदारों को मरता देख प्रोड्यूसर Hwang Dong Hyuk अंदर ही अंदर खुश होते थे, क्यों?

कर्नाटक के ठेकेदार ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले लिया प्रियांक खरगे के करीबी राउडी-शीटर ​​का नाम

26/11 जैसा एक और अटैक और पाकिस्तान पर हो जाएगा मिलिट्री एक्शन, जब ब्रिटेन को सौम्य-शांत रहने वाले मनमोहन सिंह ने कर दिया था आगाह