अमेरिका को दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास पूरी तरह से खत्म करना चाहिए: उत्तर कोरिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2019

सियोल। उत्तर कोरिया ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका को प्योंगयांग के साथ बातचीत करने के लिए दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास ‘पूरी तरह से’ खत्म करना चाहिए। उत्तर कोरिया का यह बयान दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास स्थगित करने के कुछ दिनों के बाद आया है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने रविवार को कहा था कि वह इस महीने होने वाला सालाना हवाई अभ्यास ‘सद्भावना के रूप में’ विलंब से करेंगे।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के साथ वार्ता की संभावना कमजोर होती जा रही है: उत्तर कोरिया

दरअसल उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता रूकी हुई है। प्योंगयांग लंबे समय से इस सैन्य अभ्यास का विरोध करता रहा है और इसे हमले की तैयारी के रूप में देखता है। उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारी किम योंग चोल ने यह अभ्यास रोकने को बेतुका करार दिया है। चोल अमेरिका के साथ वार्ता का नेतृत्व भी कर चुके हैं। केसीएनए समचार एजेंसी में चोल को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है, ‘‘ हम मांग करते हैं कि अमेरिका इस सैन्य अभ्यास को छोड़ दे या इसे पूरी तरह से रोक दे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ सैन्य अभ्यास को निलंबित करने का मतलब कोरियाई द्वीप में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करना नहीं है और यह राजनयिक प्रयासों के लिए मददगार नहीं है।’’

प्रमुख खबरें

अक्ल बड़ी या भैंस (व्यंग्य)

भारत करेगा आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2025 की मेजबानी

Rashmika Mandanna की Ghilli रीमेक को लेकर हुई गलती से ट्रोलिंग शुरू, Pushpa 2 की अभिनेत्री ने दी प्रतिक्रिया

International Pheran Day पर कश्मीर में उत्सव जैसा माहौल, लाल चौक पर PM Modi के कटआउट को भी पहनाया गया फेरन