US President Elections में फिर देखने को मिलेगी कांटे की टक्कर, बाइडेन-ट्रंप ने चार और राज्यों में प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की

By अभिनय आकाश | Apr 03, 2024

चार राज्यों में मतदाताओं ने अपनी पार्टियों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर विचार किया। यह एक बड़ा प्रतीकात्मक वोट है, अब राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दोनों ने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन नामांकन बंद कर दिए हैं। बाइडेन और ट्रम्प ने रोड आइलैंड, कनेक्टिकट, न्यूयॉर्क और विस्कॉन्सिन में आसानी से प्राइमरी जीत ली, जिससे इस गर्मी में उनकी पार्टी के सम्मेलनों में प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ गई।  हालांकि उनकी जीतें आश्चर्यजनक नहीं हैं, फिर भी आगामी 2020 के रीमैच के लिए आधार मतदाताओं के बीच उत्साह का संकेत देती हैं, जिसने अधिकांश अमेरिकियों को निराश कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: हिंसा फैलाने की कोशिश! US राष्ट्रपति की हाथ-पैर बंधी तस्वीर को लेकर क्यों तेज हुई सियासत

बाइडेन और ट्रंप की जीत के साथ ही उन्हें मिले डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्य) की संख्या में बढ़ोतरी हो गई। राष्ट्रपति पद के लिए दोनों दलों के उम्मीदवार चुनने के लिए हुए चुनाव में चारों राज्यों में कई दावेदारों के नाम मतपत्र पर थे लेकिन ट्रंप और बाइडन को किसी बड़ी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा। प्राइमरी चुनाव में ट्रंप को 75 प्रतिशत से अधिक वोट मिले, जबकि बाइडन को 80 प्रतिशत से अधिक वोट मिले। इसी के साथ ट्रंप के पास अब 1,860 डेलीगेट का समर्थन है। 

इसे भी पढ़ें: हम आने वाले पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं, Meerut से यूपी में PM Modi ने किया चुनावी अभियान का शंखनाद, INDIA Alliance पर भी साधा निशाना

बाइडन ने अब तक 3,030 डेलीगेट का समर्थन हासिल कर लिया है जबकि पार्टी उम्मीदवार बनने के लिए 1,968 डेलीगेट की आवश्यकता होती है। बाइडन को चुनाव के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा और उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों से राष्ट्रपति के खिलाफ वोट करने को कहा ताकि इजराइल और हमास के बीच युद्ध से निपटने के उनके तरीके को लेकर अस्वीकृति जताई जा सके। विस्कॉन्सिन के केनोशा में एक 62 वर्षीय स्कॉट लिंडमैन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प पहले व्यक्ति हैं जिन्हें मैं याद कर सकता हूं जिन्होंने वास्तव में अभियान के दौरान किए गए सभी वादों को पूरा करने की कोशिश की। मैं उससे बहुत प्रभावित हूं। 

प्रमुख खबरें

एक मौन तपस्वी श्रीयुत श्रीगोपाल जी व्यास का स्वर्गारोहण

बंगाल के मुख्यमंत्री बनेंगे अभिषेक बनर्जी? TMC में बदलाव के लिए ममता को सौंपा प्रस्ताव

BJP का आरोप, दिल्ली सरकार की मिलीभगत से हुआ डिस्कॉम घोटाला, शराब घोटाले से भी है बड़ा

Justin Trudeau की उलटी गिनती क्या शुरू हो गई है? मस्क ने बड़ी भविष्यवाणी यूं ही नहीं की