By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2017
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया ने एक रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है जिसे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के साथ फिट किया जा सकता है। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया, 'आज एक रॉकेट इंजन का परीक्षण किया गया है।' यद्यपि इस अधिकारी ने उत्तर कोरिया के इस रॉकेट इंजन के परीक्षण को लेकर ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया।
उत्तर कोरिया के इस परीक्षण की खबरें उस वक्त आई हैं जब एक दिन पहले ही अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने चीन से आग्रह किया था कि वह उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर अंकुश लगाने के लिए उस पर और दबाए बनाए।