By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2017
वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने कहा है कि यमन में अमेरिका की ओर से किए गए हवाई हमले में अल कायदा से जुड़े संगठन का एक शीर्ष कमांडर और उसके दो साथी मारे गए। अमेरिकी सेना की केंद्रीय कमान ने कहा कि यह हवाई हमला शाबवा प्रांत में किया गया। इसमें अरब प्रायद्वीप में अल कायदा से संबंधित संगठन 'एक्यूएपी' का कमांडर अबू खताब अल अवलाकी मारा गया। हमले में उसके दो साथी भी मारे गए।
अमेरिका का कहना है कि अवलाकी दक्षिणी यमन में अस्थिरता को हवा दे रहा था और उसने आम नागरिकों पर हमले की योजना बनाई थी। एक्यूएपी को निशाना बनाकर इस साल अमेरिका ने कम से कम 80 हवाई हमले किए हैं।