अमेरिकी गणितज्ञ की मृत्यु समलैंगिक घृणा अपराध: ऑस्ट्रेलिया ने जांच में कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2017

सिडनी। युवा अमेरिकी गणितज्ञ की मौत के मामले में विभिन्न न्यायिक जांचों के बाद यह बात सामने आयी है कि यह समलैंगिकों के प्रति घृणा अपराध का मामला है। गणितज्ञ का शव सिडनी में एक पहाड़ी के नीचे नग्न अवस्था में मिला था। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर, 1988 में हुई 27 वर्षीय स्कॉट रसेल जॉनसन की हत्या के मामले में यह निष्कर्ष तीन न्यायिक जांच के बाद आया है।

उस दौरान पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था। इससे पहले सिर्फ एक ऐसा मामला हुआ है, जब किसी एक मुकदमे के लिए तीन न्यायिक जांच की गई हों। वह मामला एक जानवर द्वारा बच्ची को मारने का था। न्यू साऊथ वेल्स राज्य के अधिकारी माइकल बार्नेस ने अपने फैसले में कहा है, ‘‘मेरे विचार से, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि स्कॉट ने आत्महत्या की होगी।’’ उनका कहना है कि स्कॉट अज्ञात लोगों द्वारा किये गये हमले या धमकी के कारण पहाड़ी से गिरा। उन लोगों ने स्कॉट पर हमला इसलिए किया था क्योंकि वह उसे समलैंगिक मानते थे।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी