अमेरिका-भारत रक्षा संबंध सही दिशा में हैं: ‘2 प्लस 2’ वार्ता से पहले पूर्व अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 09, 2023

अमेरिका के एक पूर्व वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बुधवार को कहा कि अमेरिका-भारत के रक्षा संबंध ‘सही दिशा’ में हैं और यह ‘2 प्लस 2’ विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि दोनों पक्षों ने इसे और आगे बढ़ाने पर कितना महत्व दिया है।

भारत और अमेरिका शुक्रवार को यहां ‘2 प्लस 2’ विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता के अगले संस्करण में अपने तेजी से बढ़ते रणनीतिक रिश्तों की व्यापक समीक्षा करेंगे। रक्षा उत्पादन विभाग के तहत रक्षा उत्कृष्टता नवाचार (आईडेक्स), रक्षा मंत्रालय और अमेरिका के रक्षा विभाग ने ‘2 प्लस 2’मंत्री स्तरीय वार्ता से पहले बुधवार को यहां एक बैठक का आयोजन किया।

दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के लिए अमेरिका के पूर्व उप सहायक रक्षा सचिव जोसेफ एच फेल्टर ने यहां बैठक से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘अमेरिका-भारत संबंधों से अधिक महत्वपूर्ण कोई संबंध नहीं है और पिछले कुछ समय से ये रक्षा संबंध व्यापक अमेरिक-भारत रिश्तों के वास्तविक संचालक रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, 2016 के बाद से जब भारत को एक प्रमुख रक्षा भागीदार के रूप में नामित किया गया, हम आज 20 अरब अमेरिक डॉलर से अधिक के रक्षा व्यापार का सफर तय कर चुके हैं, जबकि 2008 में भारत के साथ रक्षा व्यापार बिल्कुल शून्य था... इसलिए, अमेरिका-भारत रक्षा संबंध वास्तव में सही दिशा में है और यह ‘2 प्लस 2’ इस बात का एक बड़ा उदाहरण है कि हमारे दोनों पक्षों ने इसे आगे बढ़ाने के लिए कितना महत्व दिया है।’’ अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन बातचीत के लिए भारत आ रहे हैं। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti